जिला तीरंदाजी : महज पांच स्कूलों के बच्चे पहुंचे खेलने
एक को छोड़ सभी पदकों पर जीडीएम इंटर कॉलेज के तीरंदाजों का कब्जा
बिजकौली में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की जिलास्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शुक्रवार को 903 स्कूलों में से महज पांच स्कूलों के बच्चों ने ही प्रतिभाग किया।
जिले में 903 माध्यमिक विद्यालय (39 राजकीय, 109 सहायता प्राप्त, 755 वित्तविहीन) हैं। जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकौली, एमडी जैन इंटर कॉलेज आगरा, भदावर इंटर कॉलेज बाह, सैनिक इंटर कॉलेज फतेहपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज बटेश्वर के बच्चे ही मुकाबला करने उतरे।
जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में एक को छोड़ सभी पदकों पर जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकौली के छात्र-छात्राओं का कब्जा रहा। बालक-बालिका वर्ग में बिजकौली का जीडीएम इंटर कॉलेज विजेता रहा। बालिका वर्ग में राजकीय हाईस्कूल बटेश्वर, बालक वर्ग में भदावर इंटर कॉलेज उप विजेता रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा