मलपुरा ने चाहर इंटर कॉलेज को कुश्ती में हराया
मलपुरा | तुलाराम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 65 विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पुष्पेंद्र सिंह और कृष्णा ने पहलवानों की हार-जीत के फैसले किए। मलपुरा की टीम ने चाहरवाटी इंटर कॉलेज को हराया।
कुश्ती का शुभारंभ प्रबंधक चौधरी हिम्मत सिंह व कुंज बिहारी राणा प्रदेशीय ने किया। प्रतियोगिता में 14, 17 व 19 वर्ष तीनों वर्गों में हुई। इस दौरान मलपुरा के रहने वाले पहलवान अभिषेक भागौर और चित्रांशु पहलवान ने अंडर-15 प्रतियोगिता में नेशनल पदक जीता है। ग्रामीणों ने दोनों का इस मौके पर स्वागत भी किया। प्रतियोगिता समापन के बाद पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान व प्रबंधक चौधरी हिम्मत सिंह, नितेश शर्मा अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, राजकुमार चाहर मुख्य संरक्षक कुश्ती संघ, नंदलाल गौतम, नेत्रपाल सिंह चाहर, ओंकार सिंह, भूपेंद्र प्रधान, बने सिंह, कोच सुमित, संजीव जैन, हिम्मत काका, पूरन चाहर, कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा