राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में खेली गई डॉ. अब्दुल कलाम जोनल लेवल स्पोट्र्स फैस्ट में आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में आगरा के अलावा मथुरा मैनपुरी, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के 750 इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
छात्रा वर्ग में 200 मीटर दौड़ में एईसी आगरा की महिमा सिंह ने स्वर्ण आरबीएसईटीसी की यशिका जैन ने कांस्य पदक जीता। 400 मीटर दौड़ में एईसी की महिमा सिंह ने स्वर्ण और आरबीएसईटीसी की अंशु चाहर ने कांस्य, 800 मीटर दौड़ में आरबीएसईटीसी की अंशु चाहर ने रजत, और एसीपी की सलोनी शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। डिस्क थ्रो में आरबीएसईटीसी की निष्ठा गुप्ता ने स्वर्ण पदक और आरबीएसईटीसी की नंदनी सिसौदिया ने कांस्य पदक जीता। भाला फेंक में आरबीएसईटीसी की अपर्णा चंदेल ने रजत पदक अपने नाम किया। गोला फेंक में आरबीएसईटीसी की नंदनी सिसौदिया ने स्वर्ण और एसीपी की प्रेमलता ने कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दुष्यंत सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में टेबल टेनिस में आरबीएस ने मैनपुरी और छात्रा वर्ग में एफईटी ने आरबीएस को पराजित कर प्रतियोगिता जीती। बास्केटबॉल में आरबीएस विजेता और एईसी उप विजेता रहा। छात्रा वर्ग में एईसी विजेता और आरवीएस उप विजेता रहा। फुटबाल में आरबीएस मैनपुरी को हराकर विजेता बना।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा