फतेहपुर सीकरी के 5 ब्लॉक में द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा का हुआ शुभारम्भ
बालक/बालिकाओं के खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु ‘द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा-2023’ अंतर्गत आज फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक बाह,जैतपुर,पिनाहट, शमशाबाद व फतेहाबाद के खेलों का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी द्वारा जरार मैदान बाह,आगरा में किया गया।
जिसमें बाह, जैतपुर, पिनाहट, फतेहाबाद, शमसाबाद ब्लॉक के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाया । लंबी कूद, वॉलीबाल, कबड्डी से लेकर कुश्ती तक के लिए अलग से मैदानों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस दौरान चेयरमैन सुनील बाबू, उमेश सिसौदिया, अमित झा, अल्केंद्र जादौन आदि मौजूद रहे।