बीकॉम की टीम ने जीता बास्केटबॉल में स्वर्ण

श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीकॉम और बीए के मध्य खेला गया जिससे में बीए को हराकर बीकॉम की टीम ने 4 अंकों से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया । प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमे पहला मैच बीए और एमए की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें 2 अंको के साथ बीए की टीम जीत हासिल की। दूसरा मैच बीएड और बीकॉम की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बीकॉम ने 7.13 अंकों सेmetch को जीता । इस दौरान प्राचार्य प्रो. वदंना अग्रवाल, प्रो. किरन सिंह और वीरेंद्र सिंह, वंश कुमार सिंह, उदित, अवेध मनोज कुमार, प्रो. कुमुम शर्मा और डॉ. आदि मौजूद रहे।