फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा का आगाज एकलव्य स्टेडियम में
एकलव्य स्टेडियम में जी- 20 द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत होने वाली भारोत्तोलन प्रतियोगिता 4 फरवरी तक होगी। यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाडियों के लिए आयोजित की जा रही है ।.
प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्टेडियम के जिम परिसर में होगा। तथा 5 फरवरी को विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा । खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आधार कार्ड व अपने ब्लॉक के प्रधान का लिखा हुआ निवास का प्रमाणपत्र लाना जरूरी है।
इन भार वर्ग में होंगे मुकाबले
पुरुष भार वर्ग :- 1.49 किग्रा , 2.55 किग्रा , 3.61 किग्रा , 4.67 किग्रा , 5.73 किग्रा , 7.89 किग्रा , 8.96 किग्रा, 6.81 किग्रा
महिला भार वर्ग :- 1.45 किग्रा , 2.49 किग्रा , 3.55 किग्रा , 4.59 किग्रा , 5.64 किग्रा, 6.71 किग्रा , 7.76 किग्रा