रिले दौड़ में आगरा की टीम अव्वल

एटा। शिशु शिक्षा समिति की ओर से आयोजित 32वें प्रांतीय खेलकूद समारोह में बालिका गोला फेंक में आगरा की अंशिका शर्मा प्रथम रहीं। शिशु वर्ग बालक गोला फेंक में आगरा के रिहान प्रथम रहे। रिले दौड़ में आगरा की टीम प्रथम रही। 43वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा