एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में 66वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में बालक एवं बालिकाएं वर्ग में प्रतियोगिताएं शुरू हुई। इसमें लंबी कूद में अरबाज और डिस्कस थ्रो में लक्ष्मी ने बाजी मारी।
डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग अंडर 17 में लक्ष्मी इंटर कॉलेज, करहरा की मनोरमा पहले, लक्ष्मी इंटर कॉलेज, करहरा की दिव्यांशी दूसरे और आरबीएस इंटर कॉलेज की गुंजन शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। वही अंडर-19 लंबी कूद एसएन इंटर कॉलेज, किरावली के अरबाज खान, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बरहन के देवेंद्र चौधरी दूसरे और नगला विष्णु, खेरागढ़ के विवेक तीसरे स्थान पर रहे ।
पिछली प्रतियोगिता के चैंपियन आकाश ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इसके बाद मशाल प्रज्ज्वलित कर पूरे मैदान का चक्कर लगाया गया। संचालन डॉ. तरुण शर्मा और संजय नेहरू ने किया । इस दौरान रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल वशिष्ठ, डॉ. एसके सिंह, डॉ. चतुर सिंह, अशोक बघेल, जगवीर सिंह, पंकज शर्मा, शिखा झिंगरन, कविता झिंगरन, सरिता यादव, लता चौहान, ज्योति सोनी, उपमा सिंह आदि मौजूद रहे।
long jump