Racing Sports News

रेसर शहान अली अब इंडियन रेसिंग लीग में दौड़ाएंगे कार

  • November 6, 2022
  • 0 min read
रेसर शहान अली अब इंडियन रेसिंग लीग में दौड़ाएंगे कार

स्पीड दीमंज दिल्ली की टीम की ओर से लेंगे भाग ,भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग 2021 के रह चुके है विजेता

शहर के युवा कार रेसर स्पीड डीमंज दिल्ली की टीमटीम की  ओर से लेंगे भाग भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग 2021 के रह चुके हैं विजेता शहान अली मोहसिन का इंडियन कार रेसिंग लीग (आईआरएल) में चयन हो गया। वह स्पीड डीमंज दिल्ली की टीम से भाग लेंगे। आईआरएल आईपीएल की तर्ज पर बनाई गई रेसिंग लीग है, जिसमें पांच शहरों की टीम होंगी। हर टीम के पास दो कार और चार ड्राइवर होंगे। इन चार ड्राइवर में एक विदेशी पुरुष, एक महिला ड्राइवर, एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर और एक भारतीय राष्ट्रीय ड्राइवर का होना जरूरी है।

ड्राइवर का चयन आईआरएल के आयोजक और टीम प्रबंधन ड्रॉ से करती है। टीम का चयन ड्राइवर के अधिकार में नहीं है। रेस करने वाली कारें वुल्फ रेसिंग इटली की होंगी। रेसिंग के चार राउंड होंगे। इनमें 19 से 20 नवंबर हैदराबाद स्ट्रीट सर्किट, 25 से 27 नवंबर चेन्नई, दो से चार दिसंबर को चेन्नई, 10 से 11 दिसंबर को हैदराबाद स्ट्रीट में होगी।
हैदराबाद की रेस सिटी सर्किट में होगी। जिसके लिए टैंकबंद रोड को तैयार किया जा रहा है। यह भारत में पहली बार शहर की सड़कों पर रेस का आयोजन होगा। इसके लिए एफआईए की ओर से तय किए मानकों के हिसाब से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली की टीम में शहान अली मोहसिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिच गिल्बर्ट, फ्रांस की महिला ड्राइवरसेलिया मार्टिन और बंगलूरू के आकाश हैं। 18 वर्ष के शहान भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियन 2021 के विजेता भी रह चुके हैं। उनको चार बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का अवार्ड भी मिल चुका है। शहान ने बताया कि विजेता भी रह चुके हैं। उनको चार बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का अवार्ड भी मिल आईआरएल में रेस करने के लिए चुने जाने से वे काफी खुश हैं। विभिन्न देशों के ड्राइवरों के साथ भारत में रेस करना एक अलग अनुभव होगा। हैदराबाद की सड़कों पर होने वाली रेस के लिए तो में बहुत उत्साहित हूं।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *