लड़कों की टीम में खेलकर मजबूत बन रही शहर की क्रिकेटर बेटियां

अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन कर बनीं मिशाल , ज्यादातर अकेडमी में किया जा रहा यह नया प्रयोग
जिला स्तर पर होनी चाहिए ऐसी टीम : – पुनीत वशिष्ठ
गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच पुनीत वशिष्ठ मानते हैं कि जिला स्तर पर भी इस तरह के क्रिकेट मैच आयोजित होने चाहिए। इसके लिए महिला और पुरुषों की संख्या तय कर देनी चाहिए। इसके काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे। क्रिकेटर बेटियों को भी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने के लिए मिल सकेंगे।
-
पहली बार में बनाए 53 रन
-
नया आत्मविश्वास पैदा हुआ
मुझे काफी कम मैच खेलने को मिल रहे थे। मैं भी एक दिन लड़कों की टीम का हिस्सा बन गई। एक नया आत्मविश्वास पैदा हुआ। मैं कोशिश करने लगी कि अच्छे रन करूं । मैत्री मैच में दो बार अर्धशतक लगाया। इसके बाद लड़कों के साथ अभ्यास मैच खेलकर ज्यादा से ज्यादा खेलने की सुविधा मुझे मिल गई है। –प्रियंका लूथरा, जिला क्रिकेटर
श्रोत : अमर उजाला , आगरा