Javelin throw Jump

भाला फेंक में दिखाया दम

  • November 6, 2022
  • 1 min read
भाला फेंक में दिखाया दम

नप्सा फिएस्टा के दूसरे दिन 85 तरह की हुईं प्रतियोगिताएं

नप्सा फिएस्टा के दूसरे दिन 85 तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें 24 स्कूलों के 1500 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें भाला फेंक, शॉट पुट, लंबी कूद और निबंध लेखन- क्रिएटिव लेखन मुख्य आयोजन रहे ।
विजया इंटरनेशनल स्कूल में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में सुमित कुमार ने 47.50 मीटर दूर तक भाला फेंका। लंबी कूद और शॉटपुट में भी प्रतिभा दिखाई। सेंट पीटर्स स्कूल में निबंध प्रतियोगिता में लाइफ ऑन मून और इंटरनेट ऑडिएशन विषय पर नए विचार लिखकर बच्चों ने सभी को प्रभावित किया। सेंट फ्रांसिस स्कूल में हुई क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में बच्चों के लेखन को सराहा। संचालन प्रियंका अग्रवाल ने किया। नप्सा अध्यक्ष संजय तोमर ने आभार जताया। फादर एंड्रय कोरिया, राजपाल सोलंकी, मोहित बंसल, सुमनलता यादव आदि का योगदान रहा।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

 

categorie -javelin throw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *