जिलास्तरीय एथलेटिक्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जीते पदक
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेल निदेशालय के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय ने दो दिवसीय जिलास्तरीय एथलेटिक्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि धर्मेंद्र नारायन (उपायुक्त आबकारी विभाग) ने उभरते बॉक्सरों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी, धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम, अश्वनी कुमार त्यागी, सोमेश दुबे, जितेंद्र शर्मा हरवीर सिंह धाकरे व धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे। निर्णायक विपिन शाक्य, आदित्य कुमार, विजय प्रकाश, शिवम शर्मा, रोहित श्रीवास्तव, रोहित यादव. आशीष कुमार, दीपक यादव थे।
जूनियर बालक वर्ग के बॉक्सिंग मुकाबलों
37 किलो भार वर्ग :- तरुण तोमर प्रथम, आदित्य धाकरे द्वितीय व रोहित कुमार व कुलदीप तृतीय रहे।
40 किलो वर्ग :- आलोक कुमार प्रथम, सूर्यम रावत द्वितीय व अनिकेत कर्दम व पुनीत तृतीय रहे।
43 किलो वर्ग :- करन वर्मा प्रथम, लोकेश रावत द्वितीय, अनुल प्रताप व पंकज तोमर तृतीय रहे।
46 किलो वर्ग :- लक्ष्य परिहार प्रथम, अभिषेक पाराशर द्वितीय, प्रिंस कुमार व सौरभ तोमर तृतीय रहे।
49 किलो वर्ग :- दिव्यांश पचौरी प्रथम, देवांश यादव द्वितीय, शुभम लवानियां व हरेंद्र सिंह तृतीय रहे।
52 किलो वर्ग :- अंकुश परिहार प्रथम राज द्वितीय, गौरव सिंह व कार्तिक शर्मा तृतीय रहे।