हैरी और अंशुल लेंगे पैरा नेशनल टेबल टेनिस में भाग

इंदौर के अभय प्रसाद स्टेडियम में 14 मार्च से नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमे आगरा के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंशुल अग्रवाल व हेरी पाराशर प्रतिभाग करेंगे | दोनों खिलाड़ी इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं |
हैरी पाराशर पहली बार नेशनल में खेलेंगे वही अंशुल अपनी कैटेगरी में भारत के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। वह वर्ष 2022 में जार्डन में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप डबल्स में कांस्य पदक जीत चुके हैं। । दोनों खिलाड़ी स्टेग पैंथर्स टेबल टेनिस अकादमी में सौरभ पोद्दार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।