ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी बिहार के मैदान में आयोजित हुई 36वीं सब जूनियर क्रेडिट एवं ओपन जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे प्रतियोगिता में पहले दिन खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन वीके मित्तल, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, प्रधानाचार्य सुनैना नाथ और सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया । सचिव पंकज शर्मा ने संचालन किया।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायकों में अभिषेक शर्मा देश दीपक कुलश्रेष्ठ, करण वर्मा, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अजीत गुप्ता, मनोज पाल गौतम, आलोक मोहित पाराशर, वैश्विक वानी रहे। विजेता खिलाड़ी बरेली में 18 और 19 मार्च को आयोजित होने वाली सब जूनियर एवं कैडेट बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
स्वर्ण पदक विजेता बालिका :- वैष्णवी, तासवी, ऐश्वर्या, प्रभा राज, आरती कुशवाहा, अंजली मिश्रा।
स्वर्ण पदक विजेता बालक :- आरव चौधरी, पुलकित कुमार, राज, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, ओम प्रणब कान्त, चैतन्य कुमार राज, शुभम शर्मा, आरंग स्वरूप, यश कुमार, अग्रिम प्रताप सिंह, राहुल वैभव शर्मा, अरनव सिकरवार, अक्षय चौहान, अरुण कुमार, आसू सक्सेना, अमन कुमार, अनंत देव, मानव व तेजस गोस्वामी।