10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
एकलव्य स्टेडियम में खेली गई डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने निशाने लगाए । प्रतियोगिता में 15 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । 10 मीटर एयर राइफल में छलेसर कैंपस के नवीन डागौर ने स्वर्ण पदक जीता ।
मंगलवार को खेली गई प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में छलेसर कैंपस के निशानेबाज मयंक और उमेश की जोड़ी ने स्वर्ण जीता तथा जगदम्बा डिग्री कॉलेज के दक्ष गौतम ने रजत तथा मनु शर्मा और आदित्य चौहान ने कांस्य पदक जीता ।
महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज की मोनिका शर्मा तथा केडीएस बघेल डिग्री कॉलेज की तृप्ति एवं वैशाली तीनों खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे ।
मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय विधि एवं कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए तथा शुभकामनाएं दी।