Hockey Sports News

कृष्णा पीजी कॉलेज ने जीत हॉकी चैंपियनशिप

  • January 19, 2023
  • 1 min read
कृष्णा पीजी कॉलेज ने जीत हॉकी चैंपियनशिप

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन हॉकी प्रतियोगिता में कृष्णा पीजी कॉलेज आगरा चैंपियन  बना है। बमरौली कटरा स्थित कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी में खेली गई प्रतियोगिता में मथुरा के केआरपी कॉलेज को 7 – 3 से हराकर कृष्णा पीजी कॉलेज विजयी बना ।
इससे पहले कृष्णा कॉलेज ने बीसए कॉलेज मथुरा को 8 – 3 से तथा केआरपी कॉलेज मथुरा ने आगरा को 5-3 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल मैच केआरपी कॉलेज तथा कृष्णा पीजी कॉलेज के बीच हुआ जिसमे कृष्णा कॉलेज ने जीत हासिल की ।
मुख्य अतिथि  विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस के खेल डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *