पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में आगरा के 5 और खिलाड़ियों ने जीते पदक
महाराष्ट्र में खेली गई 10वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में आगरा की 5 पांच खिलाड़ियों ने भी पदकों पर कब्जा जमाया। इससे पहले आगरा की तनीषा ने प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था । प्रतियोगिता में कैडेट वर्ग में पहल जैन ने स्वर्ण पदक जीता। तथा पीवी वर्ग में अनंत, अनन्या झा, वैष्णवी और सब जूनियर वर्ग में उमंग ने कांस्य पदक जीता। इस तरह प्रतियोगिता में यूपी के 6 खिलाडियों ने पदक जीते ।