Basketball Hockey Kabbadi Sports News

प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों में खिलाडियों ने जीता स्वर्ण

  • January 20, 2023
  • 1 min read
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों में खिलाडियों ने जीता स्वर्ण
सांसद खेल स्पर्धा के दौरान एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं  पहले दिन से ही खिलड़ियों ने स्वर्ण जीतना शुरू कर दिया जोश और उत्साह के साथ कई खिलाडी और टीमों ने कई मैडल जीते है । प्रतियोहिता के दौरान कई  मैच खेले गए  जिसमे से किस हॉकी कबड्डी बास्केट बाल मलखंभ के परिणाम पहले दिन ही आ गए।
पहले दिन हुई ये परतियोगिताए और उनके विजेता टीम

हॉकी  : प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग जीमखाना क्लब, कृष्णा कॉलेज, स्टेडियम बी, पुलिस मॉर्डन और महिला वर्ग में दयालबाग, बांके विहारी क्लब और जीमखाना क्लब ने जीत दर्ज की।
बॉस्केटबाल : पुरुष वर्ग में सिक्सटी पैरा, डीआरएएम एकेडमी, एचआरजेसी और एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम ने मैच जीते। महिला वर्ग में स्टेडियम ए और जीपीएस क्लब की टीमों ने मैच जीते।
कबड्डी : महिला वर्ग में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, बीएस स्पोर्ट्स अछनेरा, एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम बीएसए कॉलेज, मथुरा और कृष्णा इंटरनेशनल ने अपने मुकाबले जीते। पुरुष वर्ग में अकोला, ठाकुर सुनेरीलाल, अलबतिया स्टार और केवी-1 विजेता रही ।

एसपी सिंह बघेल ने किया सूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ

कानून मंत्री एवं राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने निशाना लगाकर सूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ  kiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *