प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों में खिलाडियों ने जीता स्वर्ण
पहले दिन हुई ये परतियोगिताए और उनके विजेता टीम
हॉकी : प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग जीमखाना क्लब, कृष्णा कॉलेज, स्टेडियम बी, पुलिस मॉर्डन और महिला वर्ग में दयालबाग, बांके विहारी क्लब और जीमखाना क्लब ने जीत दर्ज की।
बॉस्केटबाल : पुरुष वर्ग में सिक्सटी पैरा, डीआरएएम एकेडमी, एचआरजेसी और एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम ने मैच जीते। महिला वर्ग में स्टेडियम ए और जीपीएस क्लब की टीमों ने मैच जीते।
कबड्डी : महिला वर्ग में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, बीएस स्पोर्ट्स अछनेरा, एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम बीएसए कॉलेज, मथुरा और कृष्णा इंटरनेशनल ने अपने मुकाबले जीते। पुरुष वर्ग में अकोला, ठाकुर सुनेरीलाल, अलबतिया स्टार और केवी-1 विजेता रही ।
एसपी सिंह बघेल ने किया सूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
कानून मंत्री एवं राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने निशाना लगाकर सूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ kiya