सांसद खेल स्पर्धा में मलखंभ का हुआ शानदार प्रदर्शन
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कल सांसद खेल स्पर्धा का आयो जन सेंट जॉन्स कॉलेज से मैराथन के साथ हुआ । उसके बाद एकलव्य स्टेडियम में प्रतिभागियों ने मलखंभ में शानदार प्रदर्शन किया
पुरुष वर्ग में
अंदर 18 वर्ग में शिवम को स्वर्ण , सुजल को रजत तथा इशू को कांस्य पदक प्राप्त हुआ
अंदर 14 में अमन को स्वर्ण , ललित को रजत तथा कार्तिक को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।
मलखंभ में अंदर 12 में देव ने स्वर्ण तथा शिवा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।
वही महिला वर्ग में
अंडर 14 वर्ग में महिमा को स्वर्ण तथा प्राची को रजत पदक प्राप्त हुआ
अंदर 12 बालिका वर्ग में पाखी ने स्वर्ण तथा अनन्या ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।