ओपन कराटे चैंपियनशिप में कोमल शिफा एवं कुशल ने जीता स्वर्ण

ओल्ड विजय नगर कॉलोनी में ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे मार्शल आर्ट स्कूल आगरा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल 15 प्रतियोगिता हुयी जिसमे शिफा बख्श, कोमल और कुशल ने स्वर्ण पदक जीता और नीतू, काव्यांश, हिमांशी, शिक्षा ने रजत पदक तथा शगुन, दीपिका, मानवी, इशिता ने कांस्य पदक हासिल किया । विजेताओं खिलाड़ियों को निदेशक सेंसेई देवजीत घोष व स्कूल के प्रशिक्षक बृजेश निगम, अक्षत, सोनी पांडे आदि ने शुभकामनाएं दीं।