स्पोट्र्स स्टॉर्म फेस्ट में एमबीबीएस 2017 बैच की जीत
मेडिकल कॉलेज के मैदान में खेले जा रहे स्पोट्र्स स्टॉर्म फेस्ट में एफएच नर्सिंग कॉलेज और एमबीबीएस 2017 बैच के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमे नर्सिंग कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला लिया तथा टीम ने 12 ओवर में 5 , विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। वही एमबीबीएस 2017 बैच की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा बैडमिंटन डबल्स में 2019 बैच की ओर से अब्दुल्ला और मुख्तियार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 21-11 से यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। और खो-खो बॉयस और गर्ल्स में 2017 बैच की टीम जीती।