ओपन इंटर रीजनल ताइक्वांडो विंटर कप चैंपियनशिप में खिलाडियों ने की जीत हासिल

ओपन इंटर रीजनल ताइक्वांडो विंटर कप प्रतियोगिता की शुरुआत हिलमैन पब्लिक स्कूल, पश्मिचपुरी में हुई। जिसमे पहले दिन शनिवार को बालिका वर्ग में स्वाती शुक्ला, चंचल यादव, तनीशा अग्रवाल, देवांशी भदौरिया, पेहुल सिंह, दिव्यांशी सिंह, छवि, वैश्नवी, रामिनी, रंजना ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग में उत्कर्ष, दक्ष प्रताप सिंह, तोशान्त कुमार, सुदर्शन देवनाथ, कृष दिवाकर, प्रिंस दिवाकर, तेजस गोस्वामी, रायदीप वर्मा, शिवांश बंसल, आदित्य गुप्ता, सौरभ, उत्कर्ष प्रताप सिंह, भावेश कुमार, आयुष्मान सिंह, अपार कुमार, अविरल श्रीवास्तव, माधव गौतम, प्रदीप गौड़, सुखवीर सिंह, पारस कुमारऔर ईशांत कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।