खेलगांव स्पोर्ट्स लीग में टीआरएफसी ने एवेंजर्स को 6-0 से हराया

खेलगांव स्पोट्र्स लीग ( खेलगांव स्पोट्र्स क्लब ) में खेली जा रही बैडमिंटन, फुटबाल और लॉन टेनिस के प्रतियोगिता में कई मुकाबले हुए जिसमे कई मुकाबले एकतरफा हुए ।
प्रतियोगिता में खेले गए अंडर-19 फुटबॉल मैच में टीरएफसी ने एकतरफा जीत हासिल की जिसमे टीआरएफसी ने एवेंजर्स एफसी को 6-0 से हराया किया । वही गोल्ड डिगर्स और टीम एल्फा के बीच हुआ मैच जिसमे गोल्ड डिगर्स ने टीम एल्फा को 1-0 से हरा दिया । तीसरे मैच में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने मैवरिक्स एफसी को 11-00 से हराकर जीत अपने नाम की .
अंडर-14 में द पीकाई ब्लाइंडर्स और रेड स्ट्राइर्क्स के बीच मैच खेला गया जो की 11 – 11 से टाई हो गया वही अंडर-9 की बैडमिंटन खिलाड़ी अभ्या ने प्रतियोगिता में पाखी को 15-07 से हराकर फाइनल जगह बनायीं उसके बाद आभ्या और यीशा के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमे अभ्या ने मिशका को 15-08 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया अब अभ्या और काव्या के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
अंडर-12 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में गौतम अश्विनी और अर्नव अग्रवाल के बीच खेले गए फाइनल मैच में अरनव अग्रवाल ने गौतम अश्विनी को 12-10 से शिकस्त देकर ख़िताब अपने नाम किया