भारतीय सेना की बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में आगरा के मोहित बघेल का चयन

भारतीय सेना के आर्टिलरी सेंटर नासिक की बॉयज स्पोर्टस कंपनी में ताजनगरी के मोहित बघेल को चयनित किया गया है। मोहित पूर्व में कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कालिंदी विहार स्थित यूनिवर्सल ताइक्वांडो एकेडमी के शिक्षार्थी है। मोहित पिता टैक्सी चालक हैं। उनकी सफलता पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, पंकज शर्मा, संगीता शर्मा, अनीता ने हर्ष जताया एवं उज्जवल भविष्य के लिओए शुभकामनाये दी ।