मथुरा को हराकर आगरा की टीम ने जीता मैच
लार्ड कृष्णा ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट में फ़ाइनल मैच में मथुरा की टीम को हराकर आगरा की टीम ने 3-0 से जीत अपने नाम की । यह प्रतियोगिता इटावा रोड स्थित बेवर मैनपुरी के क्रिकेट ग्राउंड में हुयी तथा प्रतियोगिता दूसरे दिन भी देर रात तक जारी रही ।
प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मथुरा तथा लॉर्ड कृष्णा की टीम के बीच हुआ। जिसमे लार्ड कृष्णा को हराकर मथुरा की टीम ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में मैनपुरी स्टेडियम को 2-1 से हराकर बाह (आगरा) ने जीत हासिल की ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच मथुरा और आगरा के बीच खेला गया जिसमे आगरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से ट्रॉफी जीत ली। तथा मथुरा की टीम उपविजेता रही
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 7100 रुपये और ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 4100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गयी