‘जस्ट कबड्डी लीग’ में खेलेंगे ताजनगरी के चार खिलाड़ी, ए ग्रेड में हुआ चयन

कबड्डी खिलाड़ी शक्ति चाहर, संतोष लोधी, पंकज ठाकुर और सौरभ चाहर (क्रमश:)
ताजनगरी के चार कबड्डी खिलाड़ी ‘जस्ट कबड्डी लीग सीजन-7’ में खेलते हुए नजर आएंगे। खास बात यह है कि इनमें से तीन खिलाड़ी अकोला के गांव नगला कारे के रहने वाले हैं। इन खिलाड़ियों के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
गांव नगला कारे के रहने वाले तेजवीर चाहर के पुत्र वाले सौरभ चाहर, वीरेंद्र चाहर के पुत्र शक्ति चाहर, मोहन ठाकुर के पुत्र पंकज ठाकुर और अमरपुरा, बोदला के रहने वाले रामदत्त लोधी के पुत्र संतोष लोधी जस्ट कबड्डी लीग में शामिल हुए थे।
अच्छा प्रदर्शन करने पर चारों खिलाड़ियों का ए ग्रेड में चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों की अप्रैल में लीग में खेलने वाली आठ टीमों के लिए बोली लगेगी। लीग में हरियाणा, मुंबई, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान की टीमें खेलेंगी।
श्रोत : अमर उजाला, आगरा