Sports News Taekwondo

 सांसद खेल स्पर्धा में दिखाया दम : ताइक्वांडो में जीते मेडल

  • January 20, 2023
  • 0 min read
 सांसद खेल स्पर्धा में दिखाया दम  : ताइक्वांडो में जीते मेडल

सांसद खेल स्पर्धा के दौरान आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में खूब दम दिखाया । प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को स्पर्धा की शुरुआती जंग में खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया । और शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के पहले दिन मलखंभ , निशानेबाजी , कुश्ती, ताइक्वांडो, हॉकी ,कबड्डी बास्केटबॉल, शुरुआत हुई

 ताइक्वांडो में जीते मेडल
44 किलो भार वर्ग में सिद्धेश्वर तिवारी स्वर्ण, रोहित तोमर रजत और प्रतीक व अर्पित संयुक्त रूप से कांस्य पदक विजेता जीता
38 किलो भार वर्ग में अमन कुमार ने स्वर्ण, दिलीप ने रजत और निकुंज बिहारी व यश ने कांस्य पदक प्राप्त किया
35 किलो भारवर्ग में दिव्यम अग्रवाल को स्वर्ण पदक , अमन कुमार को रजत तथा चैतन्य राज व दिलीप को संयुक्त रूप से कांस्य पदक मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *