खो- खो में सरोज देवी कॉलेज एवं कबड्डी में लड़ामदा की टीम बनी विजेता
नेहरू आदर्श युवा विकास मंडल के तत्वावधान पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बिचपुरी ब्लाक में आयोजन किया गया। जिसमे एथलेटिक्स, खो- खो और कबड्डी समेत अन्य खेलों में प्रतियोगिताए हुयी। बालिका वर्ग की खो-खो सरोज देवी इंटर कॉलेज ने जीत हासिल की। वहीं, कबड्डी में लड़ामदा की टीम विजेता रही।
400 मीटर दौड़ में टीना प्रथम, कल्पना द्वितीय, तन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
800 मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, ब्रजेश द्वितीय व अभिषेक यादव तृतीय रहे।
लंबी कूद में आयुष धाकरे प्रथम, राजेश द्वितीय व विष्णु तृतीय रहे।
मुख्य अतिथि दयाशंकर (सलाहकार, पंचायती राज विभाग ) ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये ।