Badminton Sports News

सात साल के कृशिव बने बैडमिंटन के अंडर-9 में चैंपियन 

  • December 29, 2022
  • 1 min read
सात साल के कृशिव बने बैडमिंटन के अंडर-9 में चैंपियन 
बैडमिंटन के क्षेत्र में छोटी सी उम्र में उभरते  7 साल के कृशिव बजाज का खेल लोगों को बहुत पसंद आया । कृशिव  के पिता सुनील बजाज का कहना है की एक साल पहले तक मोबाइल से चिपके रहने वाले कृशिव ने हाथों में जब बैडमिंटन थामा, तो मोबाइल से पूरी तरह ध्यान हटा लिया। कृशिव बैडमिंटन कोर्ट में हर रोज तीन घंटे अभ्यास करते है उन्होंने एक साल के अंदर ही  पहला टूर्नामेंट जीतकर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । कृशिव खेलगांव स्पोट्र्स लीग के तहत खेली गई खेलगांव बैडमिंटन लीग के नए चैंपियन बने है।
चंद्रलोक कॉलोनी, प्रताप नगर में रहने वाले कुशिव ने अंडर -09 में खेले गए फाइनल मैच में विद्वान मिश्रा को 15-09, 08-15 और 15-10 से हराकर खिताबी जंग जीती। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच कृशिव ने आर्यन मदान को 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
डीपीएस में कक्षा 4 के हैं छात्र कृशिव
कृशिव डीपीएस स्कूल में कक्षा 4 में पड़ते है कृशिव के पिता सुनील बजाज और मां नेहा बजाज बताती हैं कि कृशिव के मोबाइल देखने से एक साल पहले काफी परेशान थे। हर समय मोबाइल हाथ में रहता था। एक दिन टीवी पर बैडमिंटन देखने के दौरान खेलने के लिए कहा। हमें लगा कि खेलने से शायद मोबाइल की आदत छूट जाए। ऐसा हुआ भी एक साल की अभ्यास में पदक जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *