अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में जसराना विजेता एवं शिकोहाबाद रहा उपविजेता
डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट बिचपुरी में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता हुयी जिसमे एलआर कॉलेज जसराना फिरोजाबाद ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया वहीं, एके कॉलेज शिकोहाबाद प्रतियोगिता का उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया ।
इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में एलआर कॉलेज ने बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट बिचपुरी को हराया तथा एके कॉलेज ने बीडीएम कन्या महाविद्यालय आगरा को हराकर फाइनल में स्थान बनाया ।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डॉ. सीमा भदौरिया, विवि के पर्यवेक्षक अनुपम सक्सेना, चयनकर्ता डॉ. रेनू दास, डॉ. धर्मेंद्र भदौरिया के अलावा डॉ. निशात हुसैन, जयदीप शर्मा सहित इंस्टीट्यूट का समस्त स्टाफ और विभिन्न टीमों के कोच एवं मैनेजर मौजूद रहे।