आगरा ताइक्वांडो की टीम ने 22 स्वर्ण, 9 रजत व 17 कांस्य पदक जीते
9वीं आगरा ओपन इंटर रीजनल विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता हलिमैन पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी सिकंदरा के इंडोर हॉल में खेली गई जिसमे बालक एवं बालिका वर्ग में आगरा ताइक्वांडो की टीम ने 22 स्वर्ण, 9 रजत व 17 कांस्य पदक सहित कुल 48 पदक जीतकर 378 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता रही
वही दूसरी तरफ वाराणसी की टीम 5 स्वर्ण, 4 रजत सहित कुल 88 अंकों के साथ उपविजेता रही, तथा बरेली टीम 1 स्वर्ण व 1 रजत सहित 19 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि शबा खान, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा व निदेशक हिलमैन पब्लिक स्कूल डॉ. अविनाष पोखरियाल, सीईओ संगीता शर्मा, रोहन शर्मा, पंकज कश्यप व अरुण शर्मा द्वारा विजेता टीमों को विंटर कप व खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।