सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सकी दीप्ती शर्मा
गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के लिए समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आगरा की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शामिल नहीं हो सकीं। दीप्ति शर्मा इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में दस फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुयी हैं। इस कारण से वह समारोह में उपस्थित नहीं हो सकी ।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता और प्रतिभागी 14 खिलाड़ियों में छह और राष्ट्रीय खेलों 66 पदक विजेताओं को सम्मानित किया। दीप्ति के भाई सुमित ने बताया कि कार्यक्रम में थोड़े बदलाव के चलते उन्हीं खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए जो स्वयं प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहे। दीप्ति जब भी फ्री होंगी तो सरकार की ओर से तय तिथि पर खुद लखनऊ जाकर अपना पुरस्कार ग्रहण करेंगी।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता और प्रतिभागी 14 खिलाड़ियों में छह और राष्ट्रीय खेलों 66 पदक विजेताओं को सम्मानित किया। दीप्ति के भाई सुमित ने बताया कि कार्यक्रम में थोड़े बदलाव के चलते उन्हीं खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए जो स्वयं प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहे। दीप्ति जब भी फ्री होंगी तो सरकार की ओर से तय तिथि पर खुद लखनऊ जाकर अपना पुरस्कार ग्रहण करेंगी।
दीप्ति पहुंची दूसरे नंबर पर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर आगरा की दीप्ति शर्मा आईसीसी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनेर हैं। वहीं, गेंदबाजों की सूची में दीप्ति तीसरे स्थान पर हैं।