ओपन स्टेट चैंपियनशिप में आगरा की टीम ओवरऑल रनरअप
विजेता खिलाड़ियों का स्वामीबाग स्कूल ,दयालबाग स्थित ताइक्वांडो सेंटर में स्वागत किया गया
बालिका वर्ग में हर्षिता गुप्ता, तनीषा अग्रवाल और दिव्या वर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं अंजलि मिश्रा को रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा ।बालक वर्ग में अविरल श्रीवास्तव, माधव गौतम, प्रदीप गौड़, उदय शर्मा, मंत्रा शर्मा, आयुष्मान सिंह, आदित्य गुप्ता, दक्ष प्रताप सिंह, रायदीप वर्मा, सौरभ, पारस कुमार, अमन कुमार, आशू सक्सेना, ईशांत, सुदर्शन देवनाथ, सुखवीर सिंह और कबीर खान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अक्षय विश्वकर्मा, शब्द स्वरूप सिंह, चैतन्य वर्मा, कृष दिवाकर और तेजस को रजत पदक मिला। स्वागत समारोह मेंअध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, देशदीपक कुलश्रेष्ठ, जिला ताइक्वांडो संघ की सीईओ संगीता शर्मा, करन वर्मा, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल व मनोज कुमार पाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।