जिला टेबल टैनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालक एकल वर्ग में हार्दिक पालीवाल ने स्वर्ण, शिवम चौरसिया ने रजत और गौरव रावत ने कांस्य पदक जीता। युगल वर्ग में हार्दिक पालीवाल और शिवम चौरसिया की जोड़ी ने स्वर्ण पदक, गौरव रावत और ऋषि गर्ग की जोड़ी ने रजत और रितेश कुमार व लक्ष्य सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बालिका एकल वर्ग में सुहानी अग्रवाल ने स्वर्ण, कुहू पहल ने रजत और पहल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मिश्रित युगल में सुहानी अग्रवाल और ऊमर खान की जोड़ी ने स्वर्ण, अंशुल और कुहू की जोड़ी ने रजत और शिवम चौरसिया व पहल की जोड़ी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। निर्णायक मंडल में वंश सिंह, भव्य सिंह, अमित मिश्रा, ऋषभ विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।