एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम ने राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी को हराया
कॉसमास क्रिकेट मैदान, दयालबाग में खेले जा रहे अंडर 12 माजिद खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम ने राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी को 106 रनों से हराकर मैच जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। टीम की ओर से शिवा कौशिक ने 51 रनों की पारी खेली। अविनाश यादव ने 29 और आदित्य सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए। राधाबल्लभ के गेंदबाज आयुष कुमार ने 4, आदर्श सिंह ने 2, वंश और शौर्य ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 29.1 ओवरों में 91 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से आयुष कुमार ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। कॉसमास क्रिकेट एकेडमी के कोच द्रवित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच रहे आयुष कुमार को पुरस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग अमित गर्ग और निखिल सिंह ने की। इस दौरान फिरोज खान, प्रशांत सिकरवार, किताब सिंह आदि मौजूद रहे।