टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आगरा से खेलेंगे मौलिक चतुर्वेदी और सुहानी
चेन्नई में 8 से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम चेन्नई जाएगी। जिसमे आगरा के मौलिक चतुर्वेदी और सुहानी अग्रवाल को भी शामिल किया गया है।प्रशिक्षक सुनील चंद्र जोशी, सौरभ पोद्दार, पराग अग्रवाल टीमों के साथ रहेंगे।
नेशनल अंडर-19 जूनियर बालक व बालिका वर्ग की राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 8 से 16 फरवरी तक चेन्नई में तथा अंडर-17 प्रतियोगिता 19 से 27 फरवरी तक केरल में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर से चयनित संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में संपन्न हुआ ।
अंडर- 17 बालक वर्ग में :- मौलिक चतुर्वेदी (आगरा ) ,अभि पाल (प्रयागराज ) और अर्चित जैन अभिवीर सिंह,व रौनक सिंह ( तीनो गाजियाबाद से ) ,
अंडर 17 बालिका वर्ग में :- सुहानी महाजन, दिशा, अनिका गुप्ता अवनि त्रिपाठी व नीता दीक्षित
अंडर-19 बालक वर्ग में :- दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ), अक्षत त्यागी व श्रीधर जोशी ( गौतमबुद्धनगर) सार्थक मिश्रा, धैर्य सिंघल (गाजियाबाद ) ।
अंडर-19 बालिका वर्ग में :- सुहानी महाजन, आरती चौधरी व अवनि त्रिपाठी (सभी गाजियाबाद), अविका गुप्ता (प्रयागराज ) और सुहानी अग्रवाल (आगरा) शामिल हैं।