स्पर्धा के समापन पर आये गृह राज्यमंत्री अजय भट्ट
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय चरण के समापन दिवस पर अतिथि के तौर पर आगरा आये केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय भट्ट स्वागत शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं चांदी का मुकट पहनाकर किया ।
उन्होंने कहा खेलने से खिलाडियों के शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहता है और उनके आत्मबल में वृद्धि होती है ।
इस दौरान श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी (मंत्री उ.प्र. सरकार), श्रीमती मंजू भदौरिया जी (जिलापंचायत अध्यक्ष) एवं श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल (विधायक) जी सहित आगरा के समस्त गणमान्य नागरिक प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
इस दौरान श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी (मंत्री उ.प्र. सरकार), श्रीमती मंजू भदौरिया जी (जिलापंचायत अध्यक्ष) एवं श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल (विधायक) जी सहित आगरा के समस्त गणमान्य नागरिक प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।