G-20 वॉकथॉन का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ

आगरा एकलव्य स्टेडियम में G20 सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित G20 वॉकथॉन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम आगामी G20 सम्मेलन के अन्तर्गत “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना को साथ आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 30 डिग्री कॉलेज और स्कूली विधार्थी ने भाग लिया ।
21 जनवरी सुबह 8 बजे एकलव्य स्टेडियम से वॉकथॉन का शुभारंभ हुआ यह वॉकथॉन, एकलव्य स्टेडियम से सुबह शुरू होकर ताजमहल, लाल किला होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर ही संपन्न हुयी . इसमें इंटर और डिग्री के लगभग 30 स्कूल एंड कॉलेजो ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर आगरा जिले के समस्त जनप्रतिनिधिगण, समस्त प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी समूह,दिव्यांगजन, स्वयं सहायता समूह, समस्त निजी, सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्रा एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं के सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।