स्पर्धा के समापन पर आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय चरण के समापन दिवस पर परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिसमे स्कूल और कॉलेजो के विधार्थियों ने अद्भुत प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर साथ में श्रीमती मंजू भदौरिया जी (जिला पंचायत अध्यक्ष),श्री प्रशांत पौनिया जी (क्षेत्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा), कमिश्नर श्री अमित गुप्ता जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए मणिकन्नन जी, नगरायुक्त श्री निखिल फुंडे जी, जिला विकास अधिकारी मंजू गुप्ता जी, एवं श्री रोहित तिवारी जी (पर्वतारोही) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।