झांसी की टीम को हराकर 57 रनों से जीता आगरा

केएस मैदान कुबेरपुर पर को खेले गए दिन-रात्रि के इस टी-20 क्रिकेट आईएमए आगरा ने आईएमए झांसी को 57 रन से हरा दिया। आगरा की जीत में 52 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाकर अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. गौरव शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे।
आईएमए झांसी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। आईएमए आगरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। इसमें डॉ. गौरव शर्मा के 103 रन के अलावा डॉ. अपूर्व यादव के 94 रन शामिल रहे डॉ. सौरभ गुप्ता आठ व डॉ. आशुतोष एक रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। झांसी की तरफ से डॉ. मुलायम सिंह ने दो और डॉ. अनू निगम ने एक विकेट लिया।
जवाब में झांसी की टीम 170 रन बना सकी। डॉ. रोहित रंजन ने सार्वाधिक 44 रन बनाए। अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. गौरव शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। फाइटर ऑफ द मैच डॉ. रोहित रंजन रहे।
आईएमए आगरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सभी को सम्मानित किया। डॉ. गौरव महेश, डॉ. चंदन, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. राहुल नजारा पार्थ कपूर उपस्थित रहे।
आईएमए आगरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सभी को सम्मानित किया। डॉ. गौरव महेश, डॉ. चंदन, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. राहुल नजारा पार्थ कपूर उपस्थित रहे।