अंडर-13 फिडे- रेटेड शतरंज चैंपियनशिप में प्रखर व सान्वी ने मारी बाजी
ग्लोबल स्कूल ऑफ साइंस में खेली जा रही 16वीं यूपी स्टेट अंडर-13 फिडे- रेटेड शतरंज चैंपियनशिप के चौथे चक्र में शनिवार को पहले बोर्ड पर गाजियाबाद के अहान अल्सिसेरिया और वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी के मध्य क्वीन पान ओपनिंग में प्रखर ने मात्र 35 चालों में बाजी जीत ली।
दूसरे बोर्ड पर लखनऊ के अथर्व रस्तोगी और कानपुर के रामानुज मिश्रा के बीच गुइको पिआनो ओपनिंग में बाजी ड्रा रही। तीसरे बोर्ड पर शाहजहांपुर के आयुष सक्सेना और आगरा के श्रेयस सिंह के मध्य कारोकान डिफेंस खेला गया, जिसमे 46 चालों में श्रेयस ने बाजी मारी। बालक वर्ग में 4 अंकों के साथ प्रखर त्रिपाठी ने एकल बढ़त कायम कर ली है। जबकि अथर्व रस्तोगी, रामानुज मिश्रा और श्रेयश सिंह 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बालिका वर्ग में लखनऊ की सान्वी अग्रवाल ने झांसी की सान्वी शुक्ला को सिसिलियन डिफेंस में 60 चालों में हराकर 4 अंकों के साथ एकल बढ़त बना ली है। चैंपियनशिप के आर्बिटर एफए राघवेंद्र शुक्ला, आनंद सिंह और आदित्य कुमार रहे। मौके पर निदेशक डॉ. मनीष कुमार, प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा, नीरज कुमार, गजेंद्र सिंह, सुजीत, नीलेश तौमर मौजूद रहे।