जिमनास्टिक प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जीते पदक
जिमनास्टिक प्रतियोगिता में बाकिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया | बालिका वर्ग में बीम बैलेंसिंग में तनिष्का साहू ने स्वर्ण, अनन्या चाहर ने रजत और अंशिका ने कांस्य पदक जीता। वही फ्लोर एक्सरसाइज में अनन्या गुप्ता ने स्वर्ण, अंजली प्रजापति ने रजत और अविका प्रजापति ने कांस्य पदक जीता। निर्णायक मंडल में आनंद बाबू, राम प्रकाश दुबे, आरिफ, हिमांशु शर्मा, रोहित कुमार, जावेद रहे। मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण डंग, स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, कबड्डी प्रशिक्षिका शशि प्रभा, अलीगढ़ के क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, गाजीपुर के क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव, कोच कल्पना चौधरी आदि मौजूद रहे।