जिला जूनियर जिमनास्टिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई जिला जूनियर जिमनास्टिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । जिमनास्टिक में विकास, रमजान और प्रांजल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
फ्लोर एक्सरसाइज में विकास यादव ने स्वर्ण, संदीप यादव ने रजत और आदित्य सविता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
रिंग्स इवेंट में प्रांजल यादव ने स्वर्ण, शबाव अली ने रजत और आशीष कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वही पॉमेल हॉर्स में रमजान ने स्वर्ण, सुंदरम शर्मा ने रजत और अरनव जैन ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया | तथा पैरललवार में चेतन को स्वर्ण, लक्ष्य राणी को रजत और पियूष उजाले को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। हॉरीजेंटल वार में आशुतोष प्रजापति को स्वर्ण पदक जीता।