बीपीएल सीजन – 10 में जीवीआर अफसर ने जीता ख़िताब
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीजन- 10 आगरा में जीवीआर अफसर ने टीम टीसा को हराकर खिताब अपने नाम किया | टीम टीसा उपविजेता और सैक वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रहे। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनुभव सक्सेना को चुना गया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।
फाइनल मुकाबलों के दौरान पहले मैच (मिक्सड डबल्स) में जीवीआर अफसर के अनुभव व दिव्यांशी की जोड़ी ने टीम टीसा के विवेक व राधा की जोड़ी को 3-0 से हराकर शानदार शुरूआत की। दूसरे मैच (मेंस डबल्स सेकेंड) में पलटवार करते हुए टीम टीसा के नंदी व मयंक की जोड़ी ने जीवीआर अफसर के वंश व विजय की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया।वही तीसरे मैच (मेंस डबल्स फर्स्ट) में भी टीम टीसा के विवेक व दिव्यांशु की जोड़ी ने जीवीआर अफसर के अर्पित व सौरभ की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को 6 अंक पर पहुंचा दिया।
इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए हुए पहले मैच (मेंस डबल्स) फर्स्ट में टीम बाहुबली के निष्कर्ष व आदित्य गौड़ की जोड़ी ने सैक वॉरियर्स के दीपक व अनुज की जोड़ी को 2-1 से हराया। दूसरे मैच (मिक्सड डबल्स) में सैक वॉरियर्स के आयुष व पलक की जोड़ी ने बाहुबली के निष्कर्ष व रिया को 3-0 से शिकस्त दी।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश एआर मसूद, महेश नौटियाल (जज, ललितपुर), जितेंद्र सिंह (जज, फिरोजाबाद), मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पूरी, समाजसेविका बीना लावानियां, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
विजेताओं को दिए गए नकद पुरस्कार
प्रतियोगिता में जीवीआर अफसर को 25000 रुपये, उपविजेता टीम टीसा को 15000 और तीसरे स्थान पर रही टीसा सैक वॉरियर्स को 10000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनुभव सक्सेना को किट बैग और 2100 रुपये से सम्मानित किया गया।