बैडमिंटन का वरिष्ठ एकल खिताब मनीष के नाम
सेंट पीटर्स कॉलेज की ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के द्वारा स्पोट्र्स बज्ज बैडमिंटन अकादमी पर दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया गया । जिसमे मनीष आसवानी ने फ्रिस्सको बैडमिंटन टूर्नामेंट के वरिष्ठ वर्ग में विनीत अग्रवाल को 2-0 से हराकर जीत अपने नाम की । युगल वर्ग में सुमित कपूर और जतिन खुराना की जोड़ी ने अनूप अग्रवाल व डॉ. सौरभ शर्मा को 2-0 से पराजित कर विजेता बने |
रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गये | कनिष्ठ वर्ग के युगल मुकाबलों में कुनाल ग्रोवर व मनीष आसवानी जीते। उन्होंने शुभम खंडेलवाल व हार्दिक पालीवाल को हराया। इस वर्ग के एकल मुकाबले में ईशान चोपड़ा को हराकर राजीव अग्रवाल विजेता बने।
फाइनल मैचों का उद्घाटन सेंट फेलिक्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डोनिमिक जॉर्ज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया |
इस दौरान भरत महाजन, डॉ. पराग गौतम, मुकेश आसवानी, उदय गोयल, अनमोल कोहली, रामानंद चौहान, हर्ष महाजन, सौरभ गुप्ता, चारु आवतानी, अनुभव खंडेलवाल, अमित कपूर की उपस्थिति रही।