महिला दिवस के मौके पर मिल सकती है आगरा को महिला नेशनल चैंपियनशिप की सौगात
महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप इस बार हो अक्ती है आगरा में
8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर महिला फुटबाल खिलाड़ी और उनके प्रशंसकों के लिए जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। उन्हें अपने शहर में राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी फुटबाल खेलते देखे जा सकते है |
महिलाओं की सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के आयोजन पर जिसकी मेजबानी के लिए स्थानीय स्तर पर जारी कोशिशें रंग लाने लगी हैं। जल्द ही इसके आगरा में आयोजन की मंजूरी पर अंतिम मुहर लग सकती है। सबकुछ ठीक रहा तो यह आगरा के लिए फुटबाल का पहला बड़ा आयोजन होगा।
उत्तर प्रदेश की टीम 27वीं हीरो सीनियर महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2023-24 में प्रतिभाग करेगी। नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप को 6 कलस्टर में विभाजित कर देश भर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।