सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे दिन खिलाडियों ने जीते मैडल
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में आयोजित हुयी सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय चरण के समापन दिवस पर परिसर में आयोजित हए विभिन्न खेलों के फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जी जान लगते हुए प्रतियोगिताओ में भाग लिया कई खिलाडियों ने प्रतियोगिता जीतने की खुसी बनायीं तो कई ने हार से सबक लिया । शनिवार को खेली गयी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कई मैच जीते ।
इस दौरान परिसर में हॉकी, हैंडबॉल, तलवारबाजी, वॉलीवाल, बॉक्सिंग, बुशू, करते, कुस्ती, बेटलिफ्टिंग, तथा क्रॉसबो एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं हुयी ।
इस दौरान परिसर में हरी सिंह यादव जी (अध्यक्ष आगरा,ओलंपिक संघ), रोहित तिवारी जी (पर्वतारोही), भारत सिंह कुन्तल जी (मतदाता अभियान प्रमुख) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ पहुँच कर खिलाडियों से भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन के लिये उत्साहवर्धन किया उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
परिषर में हुयी प्रतियोगिताओ के परिणाम
कुश्ती
अभिषेक चाहर (45 किलोग्राम भार वर्ग), अभिषेक भगौर ( 50 किलोग्राम ), आकाश परमार (55 किलोग्राम ), चित्रांशु राज( 60 किलोग्राम ), अमन परिहार( 70 किलोग्राम ), दीपक ( 80 किलोग्राम )को स्वर्ण पदक मिला।
हॉकी
हैंडबॉल
पुरुष वर्ग में वर्ग शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, मांगलिक शिक्षा केंद्र, सेंट जोंस, केआर कॉलेज, फ्रैंड क्लब, एटा, क्लब मथुरा
महिला वर्ग में मांगलिक शिक्षा केंद्र व फ्रेंड क्लब मथुरा
तलवारबाजी
पुरुष वर्ग में गौरव धाकरे, सूरज सिंह, अंकित शर्मा, अभय चौधरी, विशाल खंडेलवाल, जीतू गोला, पृथ्वीराज सिंह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में महक सिंह, मुस्कान शर्मा, सबा अली, काव्या सिंह, अर्चना यादव, शिप्रा शर्मा, रिया singh
वॉलीबाल
पुरुष वर्ग में – वॉलीबाल स्टेडियम, आगरा एयरफोर्स, आगरा स्टेडियम, जीटी कंपनी, एपीएस वीएनसी, एयरफोर्स
महिला वर्ग में – आगरा पब्लिक स्कूल और एपीजीआई
बॉक्सिंग
पुरुष वर्ग में – कुलदीप, प्रियांशु उपाध्याय, तरुण तोमर, हर्ष यादव, दिव्यांश आर्या, करन वर्मा, रवि, पंकज तोमर, दिव्यांश पचौरी, शिवम, आकाश राजपूत, प्रवीण कुमार
महिला वर्ग में – अपराजिता, नैना तोमर, तनु जादौन, कल्पना
टेबल टेनिस
महिला वर्ग में – एकल में वन्या बंसल, डबल्स में श्रेया अग्रवाल व वन्या बंसल
वुशु
पुरुष वर्ग में – राहुल सिंह , गौरव सिंह, निखिल सोनी, अभय गर्ग, आदित्य कुमार, अनंत चाहर ने जीते
महिला वर्ग में – अनुष्का कुमारी, महिमा शर्मा, कुमकुम चौधरी, हिमानी पराशर, शिवानी पाराशर व खुशी
कराटे
पुरुष वर्ग में अंडर 55 किग्रा भार वर्ग में विष्णु कुमार को स्वर्ण पदक और ललित को रजत पदक व दीपक अथर को कांस्य पदक मिले।
अंडर 65 किलोग्राम भार वर्ग में अवतार धाकरे को स्वर्ण, राजन को रजत पदक और आर्यन, चिराग को कांस्य पदक मिले।