फिएस्टा में 1200 विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल कमला नगर में 14 दिन तक चले अप्सा फिएस्टा का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया। बच्चों ने नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुति दी। फिएस्टा में कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई गई, 49 स्कूलों के 1200 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें प्रथम तीन और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अरुण यादव और विशिष्ट अतिथि डॉ. सीआर रावत ने बच्चों को प्रमाणपत्र दिए। सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्व समझाया। अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. जीएस राना, प्रद्युमभन चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना, महेश चंद्र शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी, डॉ. वंदना घोष, प्रांजल शर्मा, वीके गोयल, रंजीता रानी, संजय अग्रवाल, अभिषेक दयाल आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा