32 स्कूलों के 450 बच्चों ने दिखाया दम
नप्सा फिएस्टा में बुधवार को 32 स्कूलों के 450 बच्चों ने दम दिखाया। इसमें वॉलीबाल बालक वर्ग में एसजी पब्लिक स्कूल विजेता और सीवी इंटरनेशनल उपविजेता बना। बालिका वर्ग में सेंट मार्कस स्कूल पहले और एमएस स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में एसजी पब्लिक स्कूल विजयी हुआ। सनशाइन उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि एमएलसी आकाश अग्रवाल और संस्था अध्यक्ष संजय तोमर ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर ममता दुबे, फादर भाष्कर, हरीश चौधरी, डॉ. प्रवीन कुकरेजा, रविकांत मल्ला, विनोद बंसल मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगर