अंग्रेजी वाद – विवाद में एचपीएस ने मारी बाजी
नप्सा फिएस्टा में बास्केटबॉल , कॉलेज मेकइन व नृत्य प्रतियोगिता भी हुयी
नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (नप्सा) फिएस्टा के छठवें दिन बृहस्पतिवार को विभिन्न स्कूलों में अंग्रेजी भाषा में वाद विवाद, बास्केटबॉल, कोलॉज मेकिंग व एकल नृत्य की प्रतियोगिताएं कराई गईं। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में कराई गई। 21 स्कूलों के 42 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। होली पब्लिक स्कूल (एचपीएस) प्रथम और सेंट क्लेयर्स स्कूल द्वितीय रहा।
होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा में बास्केटबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है। बृहस्पतिवार को खेले गए मुकाबलों के आधार पर बालक व बालिका दोनों वर्गों में होली पब्लिक स्कूल और सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज की टीमों ने जगह बनाई। सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल में आयोजित कोलॉज मेकिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आगरा ने प्रथम, विजया इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज ने प्रथम, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज ने द्वितीय और शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग में जीआरएम इंटरनेशनल स्कूल ने पहला, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल ने दूसरा और होली पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज ने प्रथम, सीबी इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय और लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। नप्सा के अध्यक्ष संजय तोमर, सचिव राजपाल सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष मोहित बंसल, सुमनलता यादव, फादर जोआचिम जेस, रेखा गुप्ता, शिवांग यादव, हिमानी यादव, सोहिनी अग्रवाल, राजू डेनियल आदि की उपस्थिति रही।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा